कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज से दो दिवसीय राजस्थान दौरे पर रहेगे जिनको लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूरी तैयारी कर ली हैं आज श्री राहुल गांधी धौलपुर मे रोड शो के साथ तीन रैलिया भी करेगे.. धौलपुर वसुंधरा राजे का गढ़ माना जाता है वही कांग्रेस अध्यक्ष सेंध लगाने की कोशिश कर रहे है धौलपुर रोड शो मे 5 लाख का सैलाब उमडने की उम्मीद की जा रही है जिसके लिये पिछले 5-6 दिनों से सहप्रभारी विवेक बंसल तैयारी कर रहे है वही कल कांग्रेस अध्यक्ष बीकानेर दौरे पर रहेगे जहा वो शहरी क्षेत्र मे जनसंपर्क अभियान करेगे वही एक विशाल सभा का आयोजन भी रखा है, राहुल जी बीकानेर मे रोड शो भी करना चाहते है लेकिन प्रशासन ने अभी तक अनुमति नही दी हैं
राहुल के इस दौरे से कुल 11 सीटो पर सीधा प्रभाव पडेगा, राहुल गांधी आज रॉफेल स्कैम को लेकर बोल सकते है एक तरफ भाजपा भी पूरे चुनावी मोड मे आ चुकी है अमित शाह लगातार राजस्थान दौरे पर आ रहे है लेकिन उनकी सभाओ मे भीड का न होना उनके लिये परेशानी का सबब हैं, वही प्रधानमंत्री मोदी भी हर सप्ताह मे एक बार राजस्थान आ रहे है विरोध के बावजूद वो अपना प्रचार लगातार जारी रखे हैं
राहुल गांधी संकल्प रैली राजस्थान का आज से दूसरा चरण शुरु हो रहा है ऐसे मे देखने वाली बात होगी की जनता का समर्थन किस प्रकार से कांग्रेस अध्यक्ष को मिलता हैं, आचार संहिता लगने के साथ ही कांग्रेस के सभी नेता आक्रामक तथा चुनावी मोड मे आ चुके हैं बताया जा रहा है कि ये चुनाव दोनो पार्टियों के लिये करो या मरो जैसा है ऐसे मे सभी अपनी ताकत का पुरजोर इस्तेमाल कर रहे हैं