मुझे राजस्थान की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ता की शिकायत सुनाई नहीं देनी चाहिए। मेरी पहली जिम्मेदारी राजस्थान की जनता और फिर कांग्रेस कार्यकर्ता हैं।
राजस्थान की राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में कांग्रेस की किसान रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सरकार का मालिक राजस्थान की जनता यहां का युवा है। हमारा काम आपकी आवाज सुनना है। हमारे दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले हैं। राहुल गांधी ने कहा कि जो समस्या राजस्थान के किसान के लिए है वही पूरे हिंदुस्तान के किसान की है। आज किसान अपनी समस्या नहीं देख पा रहा है। राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान की जनता और किसान ने ये संदेश दिया है कि जबतक आप किसानों का कर्जा माफ नहीं करेंगे तबतक आपको चैन से सोने नहीं देंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान के किसानो के लिए प्लानिंग की जरूरत है। हमें किसान की शक्ति को पहचानना होगा क्योंकि देश को नई सोच की जरूरत है। राहुल गांधी ने कहा कि किसानों से कहना चाहता हूं कि उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है। हिंदुस्तान का किसान बैकफुट पर बैटिंग ना करे। हम फ्रंटफुट पर खेलेंगे और छक्का मारेंगे. पीएम मोदी तो बैकफुट पर जाकर खेलते हैं। जीएसटी और नोटबंदी लाए, राजस्थान और हिंदुस्तान का बिजनेस आपने नष्ट कर दिया। अब आपको फ्रंड फुट पर खेलना होगा और छक्के लगाने होंगे।