
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की तारीख़ का एलान होते ही कांग्रेस ने अपना प्रचार अभियान तेज़ कर दिया है। जिसके तहत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रदेश का दौरा किया। उन्होंने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर ज़ोरदार हमला बोला।
तेलंगाना में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा पीएम मोदी ने लोगों से झूठे वादे किए और देश के युवाओं को गुमराह किया है। उन्होंने युवाओं और किसानों से जो वादे किए वो पूरे नहीं किये। पीएम मोदी ने लोगों से 15 लाख रूप देने का वादा किया था, लेकिन आज तक अपने वादों को पूरा नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी झूठे वादा नहीं करती है।
देश में जो नफरत फैलायी जा रही है उसे हम मिटाना चाहते हैं।
आज एक लाख से ज्यादा सरकारी पद खाली हैं। केसीआर ने 5 साल में 10 हजार पद ही भरे हैं। हमारे मुख्यमंत्री एक साल के अंदर 1 लाख लोगों को रोजगार देने का काम करेंगे :
किसान का कर्जा हम माफ करेगे कपास किसान को 7000 रुपये का रेट मिलेगा।
साथ ही राहुल ने कहा किपूरी दुनिया कहती है कि नोटबंदी से बेकार कोई प्रोग्राम नहीं है। पूरी दुनिया के अर्थशास्त्री कहते हैं कि नोटबंदी फेल है, लेकिन केसीआर कहते हैं कि नोटबंदी बढ़िया प्रोजेक्ट है।
तेलंगाना में केसीआर बीजेपी की मदद कर रहे हैं, जहां भी भाजपा कोई निर्णय लेती है केसीआर उनके साथ खड़े हो जाते हैं और अब नरेन्द्र मोदी की मदद करने में केसीआर के साथ एमआईएम भी लग गयी है।
जैसे तेलंगाना में केसीआर ने 38000 करोड़ के प्रोजेक्ट को 1 लाख करोड़ में बदला, वैसे ही केन्द्र में मोदी जी ने 526 करोड़ के हवाई जहाज को 1670 करोड़ में खरीदा। चौकीदार ने चोरी करवा दी।
5 साल होने वाले हैं तेलंगाना का जो सपना था वो अधूरा है, टूट गया।
यूपीए की सरकार ने 10 साल में सबसे ज्यादा लोगों को गरीबी से निकालने का काम किया।