कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तिरुपति बालाजी 9 किमी पैदल चलकर और 3500 सीढ़ियां चढ़कर पहुंचे. यहां अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने तिरूपति बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना की. यह उनकी इस साल की पहली धार्मिक यात्रा है.
कांग्रेस अध्यक्ष शुक्रवार को भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए पैदल रवाना हुए. उन्होंने तिरुमाला पहाड़ियों की तलहटी में स्थित अलीपीरी से अपनी यात्रा की शुरुआत की. उन्होंने तिरुमाला पहाड़ियों के शीर्ष पर मंदिर पहुंचने से पहले लगभग 9 किमी की दूरी पैदल तय करने के बाद 3500 सीढ़ियों की चढ़ाई कर मंदिर में पूजा- अर्चना की. आमतौर पर भगवान वेंकटश्वर के मंदिर पहुंचने के लिए श्रद्धालु इसी रास्ते से जाते हैं. भगवान वेंकटेश्वर को भगवान बालाजी के नाम से भी पुकारते हैं.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 22 फरवरी शुक्रवार को आंध्र प्रदेश पहुंचे. राहुल गांधी अपने एक दिवसीय दौरे पर तिरुपति बालाजी के दर्शन करने भी पहुंचे. अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना की. बता दें कि यह राहुल गांधी की इस साल की पहली धार्मिक यात्रा है. इसके बाद राहुल एक रैली को संबोधित करेंगे.