
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे पर है।यहां उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने के बाद राहुल ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि सरकार ने टैक्सटाइल इंडस्ट्री को ही नष्ट कर दिया।
कांग्रेस सरकार बनने के बाद उज्जैन के युवाओं के लिए टेक्सटाइल इंड्स्ट्री का रास्ता खोलेगी।जहां यहां के युवा टेक्सटाईल इंस्डस्ट्री में रोजगार पायेंगे । हमें भी गुस्सा आता है,लेकिन हम आपको आपका हक देंगे, कोई शक्ति नहीं रोक सकती । इस दौरान राहुल गांधी ने कुंभ मेले पर भी सवाल उठाए।वही उन्होंने सरकार बनने के 10 दिन बाद किसानों का पूरा कर्जा माफ करने की भी बात दोहराई।
उन्होंने ने बताया कि मोदी जी ने ‘वन रैंक, वन पेंशन’ की बात की और जहां भी जाते हैं कहते हैं कि ‘वन रैंक, वन पेंशन’ हो गया; जबकि सच्चाई ये है कि आज तक ‘वन रैंक, वन पेंशन’ नहीं हुआ, मोदी जी झूठ बोलते हैं।
15 साल से मध्य प्रदेश में सरकार है, कितने युवाओं को शिवराज चौहान ने, नरेन्द्र मोदी जी ने रोजगार दिया?
वही राहुल गांधी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर हमला बोलते हुए कहा कि मेहुल चौकसी ने अरुण जेटली के बेटे और बेटी के खाते में करोड़ रुपये डाले है। देश का पैसा लेकर कोई लन्दन तो कोई अमेरिका में है, भारत में टेक्सटाइल को खत्म कर दिया गया है। इसमें बांग्लादेश हमसे आगे निकल गया है।जितना पैसा मनरेगा में कांग्रेस ने एक साल में डाला उतना पैसा नीरव मोदी ले गया। बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि ये जनता की जेब से पैसा निकाल रहे है। मोदी कहते है किसानों का कर्जा माफ़ नही करेंगे, मै कहता हूँ किसानों को हक़ मिलना चाहिए। कांग्रेस किसानों का कर्जा माफ़ करना चाहती है।