राहुल गांधी का केंद्र सरकार और PM मोदी पर हमला, कहा “कोरोना से लड़ने के लिए चाहिए- सही नीयत, नीति, निश्चय, निरर्थक बात नहीं”

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात पर तंज कसते हुए कहा है कि निरर्थक बाद की आवश्यकता नहीं है।

कोरोना वायरस की दूसरी खतरनाक लहर को लेकर लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर राहुल गांधी ने फिर एक बार ट्वीट कर मोदी और केंद्र सरकार पर तंज कसा है।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी के मन की बात को लेकर निशाना साधते हुए लिखा, ‘कोरोना से लड़ने के लिए चाहिए- सही नीयत, नीति, निश्चय। महीने में एक बार निरर्थक बात नहीं।’ राहुल गांधी की यह टिप्पणी उस दिन आई है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देश को संबोधित किया।

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘झूठी छवि’ के लिए उनकी सरकार के किसी विभाग के मंत्री किसी भी विषय पर बोलने को मजबूर हैं।

राहुल ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री की झूठी छवि के लिए किसी भी विभाग का मंत्री किसी भी विषय पर कुछ भी बोलने के लिए मजबूर है।’

इससे पहले, कोरोना संकट को लेकर राहुल गांधी ने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया था कि टीकाकरण की जो गति अभी चल रही है वह यदि इसी प्रकार चलती रही तो उसके पूरा होने में तीन साल लग जाएंगे। इस दौरान उन्होंने सरकार को खूब खरी खोटी सुनाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here