देशभर में चल रहे किसान आंदोलन के बीच ट्विटर ने कई किसान संगठनों समेत 250 अकाउंटस को बैन कर दिया था। ये सभी ट्विटर अकाउंट किसानों आंदोलन से जुड़े हुए थे। इसमें किसान एकता मोर्चा और भारतीय किसान यूनियन का भी ट्विटर अकाउंट शामिल था।
ट्विटर के इस कारवाई के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्विटर पर कहा है कि यही मोदी शासन की शैली है, ‘चुप कराओ, अलग करो और कुचल डालो’। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में एक खबर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
ट्विटर पर विरोध के बाद ट्विटर ने सभी बैन एकाउंट को फिर से चालू कर दिया मगर इस कारवाई को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे।
इसके अलावा राहुल गांधी ने चीन के मुद्दे को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि चीन लगातार हमारे घर में निर्माण कार्य कर रहा है और प्रधानमंत्री हैं कि चीन का नाम लेने से परहेज कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि चीन को इस हिमाकत का जवाब देने के लिए कड़े एक्शन की जरूरत है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री के पास वो हिम्मत नहीं है।