प्रशासन के मनाही के बाद भी राहुल गांधी विपक्षी नेताओं के साथ कश्मीर रवाना

कश्मीर में विपक्षी नेताओं का जाना मना है तभी तो राहुल गांधी के साथ जा रही विपक्षी प्रतिनिधि मंडल को राश्ते में ही रोक दिया गया।

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद पैदा हुए हालात का जायजा लेने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी कई विपक्षी नेताओं को साथ लेकर श्रीनगर के दौरे पर जा रहे हैं. हालांकि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने राहुल गांधी से दौरा टालने की अपील की है. जम्मू-कश्मीर के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने सभी नेताओं से श्रीनगर न आने का आग्रह किया है. प्रशासन ने कहा है कि विपक्षी नेताओं के दौरे से स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

अब ये तो जम्मू कश्मीर प्रशासन ही बता सकता है कि आखिर विपक्षी नेता के जाने से क्या फर्क पड़ेगा या फिर सरकार विपक्षी नेताओं से क्या छुपाना चाह रही है और आखिर ऐसा क्या बात है कि देश के ही नेता को देश के एक खास हिस्से में नही जाने दिया जा रहा है।

अब देखना है कि राहुल गांधी के साथ जा रहे नेताओ को कश्मीर में जनता से मिलने दिया जाता है या नही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here