राहुल गांधी के अगुवाई में कांग्रेस सांसदों का प्रदर्शन , कांग्रेस अमित शाह से मांग रही है इस्तीफा

दिल्ली में हुए हिंसा के बाद अब उस पर राजनीति गरमाई हुई है। इसी क्रम में कांग्रेस गृहमंत्री अमित शाह को अपने पद से इस्तीफा देने के लिए हर तरफ से दबाव बना रही है। पहले सोनिया गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस्तीफा मांगा और राष्ट्रपति से मुलाकात की इसके बाद अब आज कांग्रेस सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी सांसदों ने दिल्ली हिंसा के खिलाफ सोमवार को संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया और गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार संसद परिसर में प्रदर्शन से पहले पार्टी सांसदों ने सोनिया गांधी की अध्यक्षता में एक रणनीतिक बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में दिल्ली हिंसा को लेकर संसद के भीतर और बाहर सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा हुई।

बापू की प्रतिमा के सामने राहुल गांधी की अगुवाई में मौजूद कांग्रेस सांसदों ने गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग वाले बैनर और तख्तिया ले रखी थीं।

उन्होंने ‘गृह मंत्री इस्तीफा दो’ और ‘नफरत की भाषा बंद करो’ के नारे लगाए।

विरोध प्रदर्शन में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम और कई अन्य सांसद मौजूद रहे। चौधरी ने दिल्ली हिंसा के विषय पर लोकसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दे रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here