लोकसभा के नए कार्यकाल में सीट को लेकर असमंजस की स्थिति है क्योंकि कुछ मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि राहुल गांधी के लिए कांग्रेस पहले पंक्ति का सीट चाहती है पर कांग्रेस ने इसे खारिज करते हुए इन खबरों को प्रोपगेंडा कहा है।
दरसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के लिए सदन में पहले पंक्ति में सीट मांगे जाने की खबर सामने आने पर कांग्रेस ने इसे खारिज करते हुए कहा कि पार्टी या राहुल गांधी की ओर से ऐसी कोई मांग नहीं है।
लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट कर कहा, ”न तो राहुल जी और न ही कांग्रेस ने संसद में पहली पंक्ति की सीट के लिए कोई मांग की है। हमने उनके लिए सीट संख्या 466 का प्रस्ताव दिया है।”
राहुल गांधी इस बार लगतार चौथी पर बार सांसद बनकर सदन पहुंचे हैं। वो इस बार केरल के वायनाड सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इससे पहले वो उत्तर प्रदेश के अमेठी सीट का 3 बाद प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
अधीर रंजन चौधरी के इस ट्वीट के बाद साफ हो गया कि राहुल या कांग्रेस ने पहले पंक्ति की सीट नही मांगी है ये कुछ मीडिया ग्रुप का प्रोपगेंडा मात्र है।