राहुल गांधी को गाली देने वाले नासमझ हैं

कांग्रेस नेता व पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी ने इस देश में जो काम किया उसे आने वाले कई पीढिया याद करेगी अगर सरकार ने सही शिक्षा दीक्षा दी तो, क्योंकि राजीव गांधी ने वो काम किये जिसने देश को जापान व अमेरिका की पंक्ति में ला खडा करने का काम किया हैं

राजीव गांधी ने हमेशा से युवाओ को आत्मनिर्भर बनाने पर बल दिया, उसी अनुरुप उनके बेटे राहुल गांधी ने भी उनके विजन को दिशा देने का काम किया है पूर्व में यूपीए सरकार के दौरान कई युवाओ के लिये ऐतिहासिक योजनाए लागू की गई जिनको वर्तमान सरकार भी चला रही है, राहुल गांधी का शुरूआत से मकसद शिक्षा व रोजगार को बढावा देना रहा हैं

लोकसभा चुनाव 2019 मे जब नरेंद्र मोदी धर्म जाति, पाकिस्तान, आतंकी की बात करके लोगो को भावुक बना रहे थे तभी राहुल गांधी रोजगार व बेहतर शिक्षाव्यवस्था के विजन को अंतिम रुप देने का काम कर रहे थे उन्होने अपने चुनाव के घोषणापत्र में भी रोजगार व शिक्षा को बल दिया

स्वामी विवेकानंद कहते थे कि शिक्षा के बगैर जीवन व्यर्थ है उनके ही मार्गदर्शन मे राहुल ने देश के शैक्षिक स्तर को सुधारने के लिये अनेक काम किये, आज कांग्रेस शासित राज्यो में भी राहुल गांधी के दिशा निर्देशानुसार शैक्षिक विभाग को सख्त बनाने के लिये कदम उठाये जा रहे है और आधुनिक व प्रचीन शिक्षा के सम्मिश्रित रुप से सुचारु शिक्षा देने का काम किया जा रहा है, सर्व शिक्षा अभियान के तहत देश मे साक्षरता दर मे सुधार भी कांग्रेस के प्रयासो से आया था

लेकिन फिर भी आज बीजेपी के प्रौपगेैंडा के जाल में फंसकर युवा राहुल गांधी व उनके परिवार को अपशब्द कह रहे है उन्हें ना तो गांधी परिवार के बारे मे जानकारी है और ना ही देश की मूल विचारधारा की परख है उन्हें इतिहास व सही सच्ची जानकारी लेनी चाहिये ताकि देश को विश्व मे शर्मिंदा ना होना पडे जिन गांधी परिवार को विश्व सलाम ठोकता है उस गांधी परिवार को सत्ता के ख़ातिर शर्मसार किया जाता है जो देश के लिये दुर्भाग्य है, ये जरूर नासमझो की श्रेणी में आते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here