

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आज यूपी के सभी जिलाध्यक्षों एवं शहर अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में राहुल महागठबंधन को लेकर जिला एवं शहर अध्यक्षों से राय लेंगे। यह बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी।
बता दें कि इस साल के अंत में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने की घोषणा हो गई है। जिसमें राजस्थान, मिजोरम, तेंलगाना, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल हैं। इन चुनावों के मध्य सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। वहीं कांग्रेस भी पीछे नहीं हैं उसने भी अपनी जीत पक्की करने के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है।
इसके अलग आगमी लोकसभा चुनाव के लिये यूपी जैसे बड़े राज्य में कांग्रेस अपने बेहतर प्रदर्शन के लिये भी काम करना शुरू कर दी है। इसलिये जिलाध्यक्षों एवं शहर अध्यक्षो की यह बैठक राजनीतिक तौर पर अहम मानी जा रही है।