राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कही दिल की बात

कल लोकसभा की कार्यवाही हंगामेदार होने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मीडिया से बात की और अपने दिल की बात कही। डंडे वाले बयान पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा खुद की आलोचना किए जाने को लेकर राहुल ने किसी प्रकार की खेद न जताते हुए कहा कि ऐसा कई बार हो जाता है। जबकि खुद को कांग्रेस का अध्यक्ष दोबारा न बनाए जाने की भी बात की। राहुल ने कहा कि पार्टी उनसे जो भी कहेगी चाहे वह पदयात्रा हो या और कुछ वो करेंगे।

कांग्रेस में एक बड़ा वर्ग फिर से राहुल गांधी की अध्यक्ष पद पर वापसी की आस लगाए है। जबकि राहुल गांधी ने फिर अपनी मंशा जताते हुए कहा मैं पार्टी अध्यक्ष नहीं बनूंगा। ये बात उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब में संसद के सेंट्रल हॉल में कही। राहुल के इंकार के बाद पार्टी में इस बात का मंथन भी शुरू होना तय है कि आखिर सोनिया गांधी के बाद ये जिम्मेदारी कौन संभालेगा।

अध्यक्ष पद को लेकर पूछे जाने पर राहुल ने कहा कि मैं अभी पार्टी अध्यक्ष नहीं हूं, लेकिन पार्टी जो कहेगी वो करूंगा। पार्टी प्रचार के लिए कहेगी, प्रचार करूंगा, पद यात्रा के लिए कहेगी तो पद यात्रा करूंगा।

राहुल के अध्यक्ष न बनने के बयान ने पार्टी में उनके समर्थक नेताअें को जरूर निराश किया है। दरअसल कांग्रेस में राहुल गांधी को फिर अध्यक्ष बनाने के लिए उनके समर्थक नेता जमीन तैयार कर लंबे समय से उनकी हरी झंडी का इंतजार कर रहे थे।

सोनिया गांधी को कार्यकारी अध्यक्ष चुने जाने के बाद से ही इस बात के कयास लगातार लगाए जा रहे हैं कि कुछ महीनों बाद राहुल गांधी की ही इस पद पर वापसी होगी। ऐसे में राहुल का स्पष्ट तौर पर इंकार पार्टी में नई बहस और नए समीकरण तैयार करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here