
लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उपने उद्योगपति दोस्तों का अनुचित फेवर लिया है जिन्होंने इस देश को लूटने का काम किया है। बता दें कि शनिवार को राहुल गांधी कर्नाटक दौरे पर हैं। जहां वे कोलार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब हमने न्यूनतम आय योजना की घोषणा की तो ‘चौकीदार’ का चेहरा बदल गया।
राहुल गांधी ने कहा कि तब उन्होंने पूछा की इतना पैसा कहा से आएगा तो मैं मोदीजी से कह रहा हूं कि न्याय का पैसा आपके मित्र अनिल अंबानी से आएगा। बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने ऐलान किया है कि अगर वो केंद्र की सत्ता में आती है तो वह देश के लगभग 20 प्रतिशत गरीब परिवारों के बैंक खातों में एक साल में 72000 रुपए जमा करेगी। राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 15 लाख रुपए देने की बात कही थी जो कि झूठ था।
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आती है तो वो पांच साल में गरीबों के बैंक खाते में 3.60 लाख रुपए जमा करेगी। यह पैसा लाभार्थी परिवारों की महिलाओं के बैंक के खातों में जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय वायु सेना के जिए बिजनेसमैन अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाया है। भारत और फ्रांस ने 2016 में राफेल लड़ाकू जेट की खरीद के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
कांग्रेस ने इस सौदे में कथित रूप से गड़बड़ी का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा कि आप भ्रष्टाचार के बारे में बात करते हैं लेकिन भारतीय वायु सेना के पैसे चोरी कोर अनिल अंबानी को दे दिए। कर्नाटक की लोकसभा सीट के लिए दो चरणों में मतदान होगा। कर्नाटक की लोकसभा सीट के लिए 18 और 23 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। हर चरण में 14 लोकसभा सीटें हैं। कोलार क्षेत्र जहां राहुल गांधी ने रैली की वहां 18 अप्रैल को वोटिंग होगी।