बेरोजगार मुक्त भारत बनाने के लिये राहुल गांधी ने किया खाका पेश

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेेरते नजर आ रहे है प्रधानमंत्री मोदी के 2 करोड रोजगार के वादे पर कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष मोदी को जमकर लताड लगा रहा है

आंकडे बताते है कि पिछले 5 सालो मे बेरोजगारी इतनी देश पर हावी हो गई है जितनी पिछले 45 सालौ मे भी नही थी, इसका मुख्य कारण मोदी सरकार की कुनीतिया तथा नोटबंदी के साथ जबरदस्ती जीएसटी भी हैं

हर राजनैतिक पार्टी वादा तो रोजगार का करती है लेकिन वो रोजगार कैसे देगे? ये बताना कोई नहीं चाहता लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूरा खाका तैयार किया है कि वो सरकार मे आने पर रोजगार कैसे विकसित करेगे?

राहुल गांधी ने स्टार्टअप और उद्यमिता को बढावा देकर नौकरिया विकसित करने का खाका तैयार किया हैं उन्होने कहा कि किसी भी नये कारोबार के लिये तीन साल तक उसकी अनुमति की कोई आवश्यकता नही होगी

राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट में कहा, “युवा नया कारोबार शुरू करना चाहते हैं? भारत के लिए नौकरियां पैदा करना चाहते हैं? आपके लिए हमारी यह योजना है :

  1. किसी नए कारोबार के लिए पहले तीन साल तक कोई अनुमति लेने की जरूरत नहीं.
  2. एंजेल टैक्स को गुडबाय
  3. आप कितनी नौकरियां पैदा करते हैं उसके आधार पर ठोस प्रोत्साहन और टैक्स क्रेडिट.
  4. आसान बैंक क्रेडिट.”

राहुल गांधी की ये घोषणा कही न कही राहुल गांधी को प्रभावशाली नेता के तौर पर प्रस्तुत कर रही है जो वादा ही नहीं बल्कि उस वादे को कैसे निभायेगे वो भी बतला रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here