राहुल गांधी ने गुरुवार को पंजाब के मोगा में एक जनसभा को संबोधित किया. अपने भाषण में उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी देश में नफरत फैला रहे हैं और जरूरी मुद्दों की अनदेखी की जा रही है. कांग्रेस अध्यक्ष ने राफेल सौदे को लेकर भी हमला किया और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री किसानों की मदद करने की बजाए कुछ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा रहे हैं.
राहुल गांधी ने गुरुवार को अपनी जनसभा में पंजाब में कांग्रेस सरकार की कर्ज माफी के चौथे चरण की शुरुआत भी की. उन्होंने कहा, ‘इस जमीन पर हमें गुरु नानक देव जी की याद आती है. गुरु नानक जी ने न केवल पंजाब को बल्कि पूरे देश को प्रेम और भाईचारे का रास्ता दिखाया था. मगर आज देश में नफरत और गुस्से के हालात हैं.’
राहुल गांधी ने राफेल सौदे का ठेका अनिल अंबानी की मदद में दिए जाने का भी आरोप लगाया. राहुल ने कहा, ‘रक्षा मंत्रालय की फाइलों में लिखा है कि मोदी के कारण राफेल लड़ाकू विमानों की सप्लाई में देरी होगी और अपने भाषण में मोदी कहते हैं कि राफेल लड़ाकू विमान समय पर नहीं आया. यह समय पर नहीं आया क्योंकि आपने (मोदी) अनिल अंबानी की मदद करने की कोशिश की. यह समय पर नहीं आया क्योंकि आपने पैरलल बातचीत की और आपने देश की रक्षा करने वाली और पाकिस्तान में बम गिराने वाली वायु सेना के 30,000 करोड़ रुपए ले लिए.’
राहुल गांधी ने जनसभा में ‘चौकीदार चोर है’ का नारा फिर से दोहराया. उन्होंने प्रधानमंत्री को मीडिया के सामने उनके साथ राफेल सौदे पर बहस करने की चुनौती देते हुए कहा कि इसके बाद सबकुछ साफ हो जाएगा. कांग्रेस प्रमुख ने उद्योग में जान फूंकने, रोजगार के अवसर पैदा करने और नशे के कारोबार की कमर तोड़ने के लिए पंजाब में अमरिंदर सिंह सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘यदि आप देश में युवाओं से पूछें कि आप क्या करते हैं? उनका उत्तर होता है, ‘कुछ नहीं.’
राहुल ने कहा, ‘पिछले पांच साल में मोदीजी ने 15 उद्योगपतियों के साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए माफ किए लेकिन देश के किसान का एक पैसा भी माफ नहीं किया.’ उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री पंजाब में किसानों, युवाओं, गरीबों और महिलाओं के 31,000 करोड़ रुपए नहीं लौटाना चाहते हैं लेकिन पांच मिनट में अनिल अंबानी की जेब में 30,000 करोड़ रुपए दे देते हैं.’