राहुल गांधी ने कहा सरकार की लापरवाही के कारण देश आर्थिक तबाही की ओर बढ़ रहा

अपने ट्वीट से लगातार कोरोना वायरस और अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर एक बार सरकार पर हमला करते हुए दावा किया है कि देश आर्थिक तबाही की ओर बढ़ रहा है

राहुल गांधी ने आज मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि देश में आर्थिक तबाही आ रही है, लेकिन सरकार कुछ ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर यही स्थिति रहती है तो अगले छह महीनों में देश के लोगों को ‘अकल्पनीय पीड़ा’ का सामना पड़ेगा।

राहुल गांधी ने संसद परिसर में मीडिया से कहा, ”आर्थिक तबाही आ आ रही है। यह सुनामी की तरह है। भारत को न सिर्फ कोरोना वायरस, बल्कि आ रही आर्थिक तबाही को लेकर तैयारी रखनी चाहिए।”

कांग्रेस नेता ने कहा, ”मैं बार-बार आगाह करते आ रहा हूं।
लेकिन सुना नहीं जा रहा है। सरकार सिर्फ बेवकूफ बना रही है।” उन्होंने दावा किया कि अगर यही स्थित रही तो लोगों को अगले छह महीनों में अकल्पनीय पीड़ा से गुजरना पड़ेगा।

राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार की आलोचना करते नजर आते हैं। इससे पहले राहुल ने एक मोदी सरकार के मंत्री अनुराग ठाकुर से सवाल पूछा कि वे 50 विल-फुल डिफॉल्टर के नाम बताएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here