
कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभा रहे है वो पिछले दो महीने से लगातार मजदूर व किसानो के पक्ष मे बोल रहे है उन्होने ही केंद्र सरकार पर आर्थिक पैकेज के लिये दबाव बनाया था जो अब बीजेपी सरकार ने जारी किया है लेकिन वो मजदूरो को राहत पहुचा पायेगा या नही वो तो आना वाला समय ही बतायेगा।
बरहाल देश भर मे मजदूरो अपने घरों की तरफ लौट रहे है उनका हाल बेहाल हैं उनकी पीडा व कष्ट भावुक कर देते है लेकिन फिर भी सरकार का कोई नुमांइदा इनके बीच इनको विश्वास मे नही ले पाया हैं ।
राहुल गांधी ने मजदूरो को बताया स्वाभिमान का ध्वज
कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभा रहे है वो पिछले दो महीने से लगातार मजदूर व किसानो के पक्ष मे बोल रहे है उन्होने ही केंद्र सरकार पर आर्थिक पैकेज के लिये दबाव बनाया था जो अब बीजेपी सरकार ने जारी किया है लेकिन वो मजदूरो को राहत पहुचा पायेगा या नही वो तो आना वाला समय ही बतायेगा।
बरहाल देश भर मे मजदूरो अपने घरों की तरफ लौट रहे है उनका हाल बेहाल हैं उनकी पीडा व कष्ट भावुक कर देते है लेकिन फिर भी सरकार का कोई नुमांइदा इनके बीच इनको विश्वास मे नही ले पाया हैं ।
सोशल मीडिया पर अलग अलग प्रकार के विडियो चल रहे है जिसमे मजदूर दुखी व हताश है इनको मीडिया भी ठीक प्रकार से कवरेज नही दे रही है लेकिन राहुल गांधी ने आज फिर जिम्मेदार विपक्षी नेता होने का दायित्व निभा मजदूरो के दर्द को अपने शब्दो मे बयां कर उनके साथ होने का विश्वास दिया।
राहुल ने ट्वीट कर कहा कि ” अंधकार घना है कठिन घड़ी है, हिम्मत रखिए-हम इन सभी की सुरक्षा में खड़े हैं। सरकार तक इनकी चीखें पहुँचा के रहेंगे, इनके हक़ की हर मदद दिला के रहेंगे। देश की साधारण जनता नहीं, ये तो देश के स्वाभिमान का ध्वज हैं… इसे कभी भी झुकने नहीं देंगे।”
राहुल ने ट्वीट के जरिये साफ संदेश दिया है कि वो मजदूरो के हक की बात लगातार उठाते रहेगे और सरकार को झुकने पर मजबूर करेगे सरकार का मजदूर विरोधी रवैया स्वीकार नही किया जायेगा।