देश में आर्थिक सुस्ती के बीच कल देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया मगर यह बजट देश के शेयर मार्केट के साथ-साथ देश के विपक्षी पार्टियों को पसंद नहीं आई यही कारण है कि जहां एक तरफ सेंसेक्स 900 अंक की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ तो वही देश की विपक्षी पार्टी के नेताओं ने इसकी जमकर आलोचना की इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वित्त मंत्री के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपने निशाने पर लिया.
राहुल गांधी ने एक वीडियो ट्वीट कर पीएम मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था की सुस्ती को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने वीडियो को ट्वीट कर कैप्शन लिखा है, प्रिय प्रधानमंत्री, “अपनी जादुई कसरत कुछ बार और करने के कोशिश कीजिए. क्या पता, इससे अर्थव्यवस्था चलने लगे.”
बता दें कि यह वीडियो प्रधानमंत्री के एक पुराने वीडियो का एडिटेट वर्जन है. प्रधानमंत्री ने यह वीडियो पीएम मोदी ने फिट इंडिया अभियान के तहत बनाया था.
इससे पहले राहुल गांधी ने बजट को लेकर भी मोदी सरकार पर हमला किया था. उन्होंने बजट को किसानों का अपमान करने वाला बताया था. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार एक तरफ तो अमीरों के हजारों करोड़ के कर्जों को माफ कर रही है, दूसरी तरफ किसानों को प्रति दिन महज 17 रुपये दे रही है. जो उनका अपमान है.
विपक्ष की साझा बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि सरकार रोजगार के मुद्दे पर पूरी तरह से नाकाम रही है. राहुल गांधी ने बजट 2020 को दिशाहीन भी बताया था. उन्होंने कहा था कि 2020-21 के बजट में कुछ भी नहीं मिला है. उन्होंने कहा था कि रोजगार के मुद्दे पर बजट में कुछ नहीं किया गया है. उन्होंने कहा था कि बजट 2020 में बेरोजगारी का कोई हल नहीं निकाला गया है. उन्होंने कहा था कि बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भटक गई थीं.