राहुल गांधी ने PM मोदी से पूछा क्या आपको शर्म नहीं आती ?

भारत और पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राफेल डील को लेकर कांग्रेस के ऊपर निशाना साधा था. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए कहा कि क्या प्रधानमंत्री को शर्म नहीं आती है?
दरअसल पीएम मोदी ने कहा था कि अगर इस वक्त देश के पास राफेल जेट्स होते तो नतीजा कुछ और होता. इसका जवाब देते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘डियर पीएम, क्या आपको शर्म नहीं आती है. आपने तीस हज़ार करोड़ चुराकर अपने दोस्त अनिल को दे दिए. राफेल की देर के लिए आप अकेले ही जिम्मेदार हैं और ऐसे में विंग कमांडर अभिनंदन जैसे बहादुर पायलट को पुराने विमान उड़ाकर अपना जीवन जोखिम में डालना पड़ रहा है.
बता दें कि पीएम मोदी ने शनिवार को एक मीडिया समारोह में कांग्रेस पर वार करते हुए कहा था कि कांग्रेस राज में तमाम रक्षा स्कैम हुए हैं. जीप से शुरू करके वे धीरे-धीरे हथियारों और सबमैरीन व हेलीकॉप्टर तक पहुंच गए.भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंप पर बम फेंक दिया था. जिसके बाद प्रतिक्रिया में पाकिस्तान ने बुधवार को भारतीय सेना के स्थानों को निशाना बनाया था. हालांकि, वायुसेना ने उनकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया. राहुल गांधी ने कहा, वायुसेना देश की रक्षा करती है और हमारे पीएम सेना के पैसे की चोरी करते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here