राहुल गांधी ने विडियो जारी कर सोशल मीडिया पर कांग्रेस से जुड़ने की अपील की

कांग्रेस ने देश भर में पांच लाख ‘सोशल मीडिया वॉरियर’ तैयार करने के मकसद से आज एक अभियान की शुरुआत की जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक वीडीयो भी जारी किया और लोगो से सोशल मीडिया पर कांग्रेस से जुड़ने की अपील की।

सोशल मीडिया वॉरियर्स टीम को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि ये टीम न्याय के लिए लड़ने वालों योद्धाओं की है। यह नफरत की सेना नहीं है। यह हिंसा की सेना नहीं है। यह सत्य की सेना है। यह एक सेना है जो भारत के विचार का बचाव करेगी।

पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल, प्रवक्ता पवन खेड़ा और पार्टी के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता ने इस अभियान की शुरुआत की।

कांग्रेस जिन 5 लाख सोशल मीडिया वॉरियर्स की भर्ती करने वाली है उनके लिए हेल्पलाइन नंबर की घोषणा कर दी जाएगी।कांग्रेस का एमपी में ये प्लान 9 फरवरी से शुरू हो रहा है। ये अभियान तीन महीन चलेगा।

राजनीति में सोशल मीडिया की बढ़ती महत्व को देखते हुए कांग्रेस का ये अभियान काफी अहम माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here