
एक होता है एडिटेड इंटरव्यू और एक होता है लाइव इंटरव्यू और इसी तरह एक होता बंद कमरे में इंटरव्यू दूसरा होता है खुले आसमान के नीचे जनता के सामने इंटरव्यू
गौरतलब है कि अभी लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले पत्रकारौ की राहुल गांधी से इंटरव्यू लेने की होड मची हुई है शायद पत्रकारो ने बदलाव का अंदाजा लगा दिया है, राहुल गांधी के हर इंटरव्यू में कॉमन बात ये है कि वो लाइव साक्षात्कार पत्रकारो को दे रहे है
कल राहुल गांधी का इंटरव्यू न्यूज नेशन की टीम लिया जिसमे दीपक चौरसिया के बेहद गंभीर सवाल, व बडे तीखे सवालो का प्रत्युत्तर राहुल गांधी ने बडी संजीदगी से दिया, पिछले 15 घंटे से लगातार न्यूज नेशन पर हुए प्रसारित साक्षात्कार को दुनिया भर देख रही है, सोशल मीडिया यूजर्स भी इस इंटरव्यू को काफी बडी संख्या में पसंद कर रहे हैं
News Nation पर राहुल गांधी ने कहा कि –
- 84 के दंगे नही होने चाहिये थे जिन्होंने हिंसा की उन्हें सजा मिलनी चाहिए
- इमरजेंसी गलती थी ये इंदिरा जी ने माना और मै भी मानता हूं ऐसा नहीं होना चाहिए था
- मेरी लडाई नरेंद्र मोदी से नहीं उनकी विचारधारा से हैं
- अगर चौकीदार ने चोरी नहीं की तो वो जांच से क्यो बच रहे है?
- अगर मेरा चोर कहना गलत होता तो नरेंद्र मोदी 5 मिनट के भीतर जांच का आदेश दे देते
- हमने जो वादे अभी तीन प्रदेशों मे किये थे वो पूरे हो रहे है, मै आज भी अपने मुख्यमंत्रियौ से यही कहता हू कि जनता की आवाज को हमे बनना है और उसी दिशा में सरकार काम भी कर रही हैं
- हमने 72,000 का वादा किया जो पूरा करके दिखायेगे हमने 2 करोड और 15 लाख का फर्जी वादा नहीं किया
- हम ये चुनाव जीत रहे है नरेंद्र मोदी की हार पर मुहर 23 मई को लग जायेगी मोदी लहर का गुब्बारा फटने वाला हैं.
राहुल गांधी ने हर सवाल का बेहद शालीनता व गंभीरता से जवाब दिया जो सबसे अधिक युवाओ मे चर्चा का विषय बनी हुई हैं
Modi is insufficient PM who clap all the time!