कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफ़ेल डील को लेकर लगातार प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साध रहे है. सड़क से लेकर संसद तक वह इस मुद्दे को भुनाने का प्रयास कर रहे है. इसी कड़ी में उन्होंने मंगलवार को एक बार फिर मोदी को कठघरे में खड़ा किया. सप्रीम कोर्ट के सीबीआई चीफ़ को दोबारा बहाल करने के फ़ैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने कहा की सीबीआई चीफ़ को रात 1 बजे इसलिए हटाया गया था क्योंकि वह राफ़ेल मामले की जाँच शुरू करने वाले थे.
उन्होंने आगे कहा की अब सप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वह दोबारा बहाल हुए है, कुछ न्याय हो चुका है. अब आगे देखते है क्या होगा? इसी मामले पर उन्होंने बाद में ट्वीट कर लिख,’ राफ़ेल का सच मोदी को तबाह कर देगा. यह बस समय की बात है जब 30 हज़ार करोड़ रुपय की चोरी के सबूत जनता के सामने आएँगे. मैं सप्रीम कोर्ट को क़ानून का राज क़ायम रखने के लिए बधाई देता हूँ’
बताते चले कि राहुल गांधी हाल फ़िलहाल में राफ़ेल मामले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर लगातार हमला कर रहे है. नए साल की पहली तारीख़ को प्रधानमंत्री ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि राफ़ेल मामले में मेरी सरकार पर आरोप लगे है, मुझ पर नही. मोदी के इस बयान पर पलटवार करते हुए राहुल ने संसद में कहा था कि हम उन्ही के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे है. हम ही नही अब पूरा देश आप पर ऊँगली उठा रहा है.