कांग्रेस की अध्यक्ष राहुल गांधी ने अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में एक रैली को संबोधित करते हुए वादा किया कि अगर उनकी सरकार बनी तो वो GST को खत्म कर देंगे।
राहुल गांधी ने कहा, 45 सालों से ज्यादा बेरोजगारी आज है। पीएम कहते हैं कि बेरोजगारी दूर होगी, नहीं हुई। उन्होंने जीएसटी को लेकर जो वादा किया गलत निकला। जीएसटी के जरिए पीएम आपकी जेब का पैसा भी निकाल कर ले गए। उन्होंने कहा कि पीएम ने कहा था कि जीएसटी से आपके पैसे बचेंगे लेकिन आपकी जेब से भी पैसे निकाल कर ले गए। आज तक लोग गब्बर सिंह टैक्स को समझ नहीं पाए।
राहुल गांधी ने जनता से एक और वादा करते हुए कहा कि हमने तय किया है कि जैसे ही 2019 में हमारी सरकार बनती है, हम गब्बर सिंह टैक्स हटा देंगे और जीएसटी आपको दे देंगे। राहुल ने जीएसटी खत्म करने के साथ-साथ केंद्र सरकार पर हमला किया। राहुल गांधी ने कहा कि पुलवामा में अटैक हुआ, मैंने अपने कार्यक्रम कैंसल किए, बम फटने के एकदम बाद, नरेंद्र मोदी कॉर्बेट पार्क में अपनी पिक्चर बना रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि पुलवामा में लोग शहीद हुए और देस के पीएम साढ़े 3 घंटे बाद मेकअप लगाकर, बाल बनाकर पोज कर रहे थे।