राहुल गाँधी करेंगे जबलपुर में 8KM का रोड शो , लाखो लोग होंगे शामिल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी आज अपने मध्यप्रदेश दौरे पर मुरैना में विशाल जनसभा को सम्बोधित करने के बाद जबलपुर जायेंगे. जबलपुर में वे ग्वारी घाट पर नर्मदा पूजन करने के बाद 4.30 बजे बंदरिया तिराहा से अब्दुल हमीद तिराहे तक आठ किलोमीटर का रोड शो करेंगे. रोड शो करने के बाद शाम को जबलपुर के रद्दी चौक पर राहुल एक जनसभा करेंगे और रात में जबलपुर से नई दिल्ली के लिये रवाना हो जायेंगे।


आठ किलोमीटर लम्बे रोड शो का रास्ता पूरी तरह बैनर-पोस्टरों से पटा हुआ है. राहुल के स्वागत के लिए 100 से ज्यादा मंच लगाये गये हैं. कांग्रेस अध्यक्ष की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपीजी के अलावा 1500 पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे. जिस ओपन मेटाडोर में राहुल गांधी रोड शो करेंगे, उसे एसपीजी ने अपने कब्जे में ले लिया है।

राहुल गाँधी के रोड शो को लेकर जबलपुर के आम जनों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। जबलपुर के इस रोड शो में लाखों लोगों के आने की उम्मीद है।

राहुल के इस रोड से निश्चित तौर पर भाजपा को नुकसान और कांग्रेस को फायदा होगा।

जबलपुर में इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ, कांग्रेस की प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस के अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here