कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में दिल्ली में उन प्रवासी मजदूरों से बात की थी जो कि सड़कों पर पैदल चलकर अपने-अपने घरों की ओर जा रहे थे। उन्होंने आज प्रवासी मजदूरों से बातचीत का वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो कई प्रवासी मजदूरों का दर्द दिखाई दिया। मजदूरों की बेबसी को अपनी आवाज देकर राहुल गांधी लोगों का ध्यान इस मुद्दे पर दिलाना चाहते हैं। राहुल गांधी पहले भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अपनी पार्टी के लोगों, पत्रकारों, और जानी मानी हस्तियों से कोरोना संकट, लॉकडाउन और अर्थव्यवस्था पर बातचीत कर चुके हैं।
इस विडियो के जारी होते ही ट्वीटर पर हैशटेग #राहुल_गांधी_मजदूरों_के_साथ चल रहा है जिस पर लगातार ट्वीट किये जा रहे है अब तक हजारों की संख्या पर इस हैशटैग पर ट्वीट किये जा चुके है एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मन की बात कर रहे है वही राहुल गांधी देश के मजदूरो की आवाज को सुनते नजर आ रहे हैं।
इस हैशटैग पर शिल्पी सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि ” @RahulGandhi जी
के लिये किसान मजदूर सबसे प्राथमिक है वही @narendramodi
के लिये सिर्फ और सिर्फ उनके उद्योगपति दोस्त जरुरी है वो सिर्फ उनके लिये ही काम करते है यही सबसे बडा कांग्रेस व बीजेपी में फर्क है।
#राहुल_गांधी_मजदूरों_के_साथ
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी लगातार प्रवासी मजदूरो के पक्ष मे बोल रही है कल विपक्ष की साझा विडियो कांफ्रेसिंग मे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजदूरो के लिये किये गैर जिम्मेदार व्यवहार पर चर्चा की गयी।