राहुल गांधी की पाकिस्तान को नसीहत
कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी अपने दुबई दौरे पर है जो विभिन्न कार्यक्रमो मे भाग ले रहे है राहुल गांधी की लोकप्रियता सिर चढकर बोल रही है सोशल मीडिया पर राहुल गांधी ने जबरदस्त छलांग लगाते हुए विश्व के नंबर वन नेता की श्रेणी मे जगह बना चुके हैं, राहुल गांधी की आक्रामकता, बोलने का लहजा सबसे अधिक पसंद देश तथा विदेश मे किया जा रहा हैं
राहुल गांधी का ये यूएई दौरा हमारे भारत के लिये बेहद गौरवशाली दौरा रहा था जहा उनका प्रधानमंत्री की तरह स्वागत तथा प्रधानमंत्री के जैसे अगुवानी की गई जिससे देश मे जबरदस्त माहौल पिछले दो दिनो मे बदला रहा हैं राहुल ने अपना विजन संगठित भारत भी प्रस्तुत किया है जहा उन्होने बताया कि मेरा भारत जातीय संघर्ष, धार्मिक भेदभाव करने की बजाय वो रोजगार, प्रगति के मुद्दो पर चर्चा करे
कल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मीडिया को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को भी करारा जवाब दिया है जिससे पूरे विश्व मे चर्चा का माहौल है राहुल गांधी ने कहा कि ” मै शांति चाहता हु मै चाहता हु पाकिस्तान के साथ भी बेहतर संबध स्थापित हो लेकिन अगर वो भारतीयो के साथ अपने देश मे गलत व्यवहार करेगे तो वो हमे कतई स्वीकार नही होगा, राहुल गांधी ने कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकते सुधार लिये उन्हे सहिष्णुता बरतनी होगी “