
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड दौरे के तीसरे दिन नर्स राजम्मा से मुलाकात की। लोकसभा चुनाव के दौरान जब बीजेपी और उनके सहयोगी दलों के द्वारा राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल उठाए गए थे तो रिटायर्ड नर्स राजम्मा वावथिल ने कहा था कि किसी को भी राहुल गांधी के नागरिकता पर सवाल नहीं उठाना चाहिए। राजम्मा ने दावा किया था कि वह दिल्ली के उस होली फैमिली अस्पताल में 19 जून 1970 के दिन ड्यूटी पर थीं जब राहुल गांधी का जन्म हुआ था।
राहुल गांधी के वायनाड दफ्तर के ट्वीट में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजम्मा से मुलाकात की और उनके साथ वक्त गुजारा। इस ट्वीट में मुलाकात की तस्वीर भी शेयर की गई।
लोकसभा चुनाव के दौरान जब सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग में राहुल की नागरिकता को चुनौती दी गई थी तो उस वक्त रिटायर्ड नर्स और अब वायनाड से वोटर राजम्मा वावथिल ने कहा था कि किसी को भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल नहीं उठाना चाहिए।

रिटायर्ड नर्स राजम्मा ने कहा था “उन्हें यह सुन कर आश्चर्य हो रहा है कि बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस अध्यक्षता की नागरिकता को लेकर शिकायत की है. भारतीय नागरिक के रूप में राहुल गांधी की पहचान पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है. उनकी नागरिकता को लेकर उनकी शिकायत निराधार है. उनके जन्म से संबंधित सारे दस्तावेज अभी भी अस्पताल में उपलब्ध होंगे”
राजम्मा दिल्ली के होली फैमिली हॉस्पिटल से नर्सिंग की ट्रेनिंग लेने के बाद राजम्मा ने भारतीय सेना में नर्स के रूप में नौकरी शुरू की थी. सेना से स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति लेने के बाद वह 1987 में केरल लौट आई और अब वह सुल्तान बाथेरी के निकट कल्लूर में रहती हैं जो वायनाड क्षेत्र में आता है।