राहुल ने की इस्तीफे की पेशकश , CWC के सदस्यों ने नामंजूर किया

लोकसभा चुनाव में देश भर में कांग्रेस की करारी हार की जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की है, लेकिन पार्टी की कार्यसमिति ने उनके इस्तीफे को खारिज कर दिया है। करीब साढ़े तीन घंटे तक चली इस मीटिंग में कांग्रेस की चुनावी रणनीति की खामियों से लेकर नेतृत्व तक पर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि चुनावी हार मेरे लिए जिम्मेदारी और जवाबदेही की बात है, इसलिए मैं इस्तीफा दूंगा। हालांकि पार्टी के नेताओं का कहना है कि उन्होंने इस्तीफे की पेशकश नहीं की है। 
कांग्रेस भले ही राहुल के इस्तीफे की पेशकश से इनकार कर रही हो लेकिन सूत्रों ने बताया कि राहुल ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सामने इस्तीफे की पेशकश की थी और कांग्रेस वर्किंग कमिटी ने उन्हें इस्तीफा नहीं देने का आग्रह किया। सूत्रों के अनुसार राहुल एक दिन पहले ही इस्तीफा देने चाहते थे लेकिन यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने राहुल को रोक दिया था। सूत्रों की माने तो कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक के पहले ही राहुल इस्तीफे की जिद पर अड़े थे। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी राहुल को इस्तीफा देने से रोका था। 

3 घंटे चली इस बैठक में यूपीए चीफ सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, महासचिव प्रियंका गांधी, एके एंटनी, पी चिदंबरम, मीरा कुमार समेत कई दिग्गज नेता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here