राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला , कहा सरकार को अपने ही आंकड़े छिपाने पड़ रहे

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में आर्थिक क्षेत्र में देश को एक के बाद झटका लग रहा है जिससे निपटने में सरकार अब तक विफल साबित हुई है। सरकार के विफलता के कारण विपक्षी दल कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर है।

इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उपभोक्ता खर्च में गिरावट वाली सरकार की रिपोर्ट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- ‘मोदीनॉमिक्स’ (मोदी सरकार की अर्थव्यवस्था) इतनी खराब हो गई है कि सरकार को अपनी ही रिपोर्ट छिपानी पड़ रही है।

इस बात पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। वे राफेल मुद्दे पर की गई टिप्पणी के लिए राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बाद में उन्हें तुगलक रोड पुलिस स्टेशन ले जाया गया।

दरअसल, राहुल गांधी ने ट्वीट में एक खबर भी पोस्ट की है, जिसमें राष्ट्रीय सांख्यिकी संगठन (एनएसओ) के आंकड़े का हवाला देते हुए लिखा है कि देश में चार दशक बाद उपभोक्ता खर्च में गिरावट आई है। गरीबी लगातार बढ़ रही है। ग्रामीण इलाकों में मांग में कमी आई है। मोदी शासन में देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। राहुल ने यह भी लिखा- एनएसओ की रिपोर्ट को 19 जून को जारी करने की मंजूरी दी गई थी। लेकिन, सरकारी एजेंसी ने इसके ‘प्रतिकूल’ निष्कर्षों के कारण रोक दिया था।

सरकार जिस तरह से एक के बाद एक रिपोर्ट छुपा रही है और आर्थिक जगत के बदहाली को कम करने में विफल साबित हो रही है उससे साफ है कि सरकार के पास नीतियों की कमी है जिस कारण सरकार आर्थिक मोर्चे पर कोई ठोस कार्य नही कर पा रही है। सरकार के विफलताओं के कारण लगातार देश को नुकसान हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here