केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ आक्रामक चल रहे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर ट्वीट कर हमला बोला है. राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर 29 वैश्विक सूचकांकों पर भारत की रैंकिंग सुधारने की योजना पर तंज किया. उन्होंने कहा कि देश आर्थिक मंदी से जूझ रहा है. बेरोजगारी और चीन के साथ चल रही तनातनी की चुनौती भी इस समय देश के सामने है.
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ऐसे समय में भी भारत सरकार कहती है कि करदाताओं का पैसा छवि सुधारने पर खर्च करें.
राहुल का यह ट्वीट उस खबर पर आया है, जिसमें कहा गया था कि मोदी सरकार 29 वैश्विक सूचकांकों पर रैंकिंग सुधारने के लिए काम कर रही है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इसके लिए व्यापक प्रचार अभियान को लेकर काम किया जा रहा है.
गौरतलब है कि राहुल गांधी पिछले कुछ समय से मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. उन्होंने फेसबुक को लेकर भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि फेसबुक भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नियंत्रण में काम कर रहा है. फेसबुक और भाजपा पर सांठगांठ के आरोप को लेकर जारी सियासी रस्साकशी के बीच अब राहुल ने आर्थिक मोर्चे पर सरकार पर सवाल उठाए हैं.