केरल के वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समर्थकों का धन्यवाद करने पहली बार वायनाड पहुंचें।
वायनाड के लोगों का उत्साह देखकर राहुल गांधी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने बीच रास्ते में गाड़ी रोककर लोगों से हाथ मिलाया और उनका धन्यवाद किया।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीच सड़क पर अपनी कार रोककर अपने समर्थकों को धन्यवाद दिया और लोगों से हाथ मिलाया। समर्थकों की भारी भीड़ सड़क के दोनों ओर लगी थी। राहुल गांधी ने सुरक्षा की परवाह किए बिना बीच सड़क पर अपनी कार रुकवाई और समर्थकों से मिलने लगे।
अपने नए सांसद राहुल गांधी से मिलकर लोग बेहद उत्साहित लगे। लोग उनके साथ सेल्फी ले रहे थे। वहीं राहुल गांधी के सुरक्षा गार्ड्स को समर्थकों से दूर करने में काफी मशक्कत करने पड़ी है। राहुल गांधी जैसे ही कार से निकलें उन्हें देखकर लोगों का उत्साह देखने लायक था। सफेद कुर्ते में राहुल गांधी मुस्कुराकर अपने समर्थकों से मिल रहे थे।
राहुल और उनके समर्थकों के बीच का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। लोग राहुल गांधी की तारीफ कर रहे हैं। समर्थकों के प्रति उनके व्यवहार को देखकर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।