राहुल गांधी का ये वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी के कई ऐसे वीडियो सामने आए थे जिसमें कभी वह एयरपोर्ट पर प्रियंका के साथ हँसी ठेठोली करते हुए देखे गए तो कभी हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी को सुधारते हुए तो कभी समोसे का लुफ्त लेते हुए। ऐसा ही एक विडियो हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया वायरल है। इस बार राहुल गांधी बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

दरसल हरियाणा में चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी महेन्द्रगढ़ में रैली को संबोधित करने के बाद वापस दिल्ली लौट रहे थे तभी मौसम में खराबी के कारण के कारण उनकी हवाई यात्रा रद्द हो गई और हेलीकॉप्टर को रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में एमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

इस दौरान राहुल गांधी स्टेडियम में मौजूद बच्चों के साथ क्रिकेट का लुत्फ लिया साथ ही वहां मौजूद बच्चों व युवाओं के साथ सेल्फी भी ली। राहुल गांधी के हेलीकाऊप्टर के लैंड होने की सूचना मिलने पर पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव व उनके कुछ समर्थक वहां पहुंचे।

राहुल गांधी के साथ गुलाम नवी, कुमारी शैलजा व अन्य नेता भी थे। खराब मौसम के चलते वे राहुल गांधी सड़क मार्ग से होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए।

इस दौरान वहां उपस्थित लोगों ने राहुल का क्रिकेट खेलता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया इसके बाद धीरे-धीरे यह वायरल होता चला गया और लोग अलग-अलग कैप्शन के साथ यह शेयर करने लगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here