मेरा नाम राहुल सावरकर नही राहुल गाँधी है, मोदी को बैचेन कर देेने वाला राहुल का रामलीला मैदान से भाषण

आज देश की सबसे ऐतिहासिक रैली कांग्रेस द्वारा दिल्ली के रामलीला मैदान मे की जा रही हैं जहा जबरदस्त सैलाब उमडा है सभी एक एक करके भाषण दे रहे है फिलहाल राहुल गांधी गरज रहे है उनके बोलने मे एकाएक परिवर्तन सा आ चुका है

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मेरा नाम राहुल सावरकर नही
राहुल गाँधी है, मैं माफी नही माँगने वाला

राहुल गांधी ने कहा की किसान और मजदूरों के बिना इस देश की अर्थव्यवस्था आगे नहीं जा सकती। जीएसटी की वजह से 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हुई है।

सत्ता के लिए मोदी कुछ भी कर देंगे, मार्केट नष्ट कर देंगे, युवाओं का रोज़गार नष्ट कर देंगे। बस दिन भर टीवी पर दिखने चाहिए

इससे पहले प्रियंका गांधी ने कहा कि भारत कैसा देश है? यह एक ऐसे आंदोलन से पैदा हुआ देश है, विश्व के सबसे बड़े साम्राज्य को हराने के लिए अहिंसा और प्रेम की शक्ति का इस्तेमाल किया। यह प्रेम, अहिंसा और भाईचारे का देश है

इससे पुर्व मे राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने संबोधन मे कहा कि

”भारत बचाओ रैली नहीं रैला है, रामलीला मैदान और बाहर भी कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं। अब समय आ गया है,बदलाव जरूरी है,देश के नागरिक होने के नाते हमें हमारा कर्तव्य निभाकर देश को बचाना है”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here