धारा 370 लगने के बाद मचे सियासी उठापटक के बाद अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 24 अगस्त को कश्मीर जाएंगे।
कश्मीर के राज्यपाल द्वारा राहुल गांधी को कश्मीर आने के न्यौता के बाद राहुल ने उनका न्यौता स्वीकारा था मगर बाद में राज्यपाल ने इसे टाल दिया था मगर अब राहुल गांधी कश्मीर जा रहे हैं।
राहुल गांधी अकेले नहीं बल्कि 9 विपक्षी नेताओं के साथ जम्मू कश्मीर दौरे पर जायेंगें, कश्मीर पहुँचने के बाद राहुल गांधी स्थानीय लोगों से मिलेंगें और उनसे जानना चाहेंगें कि धारा 370 हटने के बाद कैसे महसूस हो रहा है. हालाँकि अभी यह क्लियर नहीं हो पाया है कि – राहुल गांधी के साथ किस पार्टी का कौन नेता जायेगे।
जब इससे पहले राहुल गाँधी ने कश्मीर जाने की बात कही थी तो बीजेपी नेताओं ने आशंका जताई थी कि राहुल के कश्मीर जाने के बाद माहौल बिगड़ सकता है.
गौरतलब है कि, जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद कांग्रेस पार्टी ने सरकार द्वारा इसे हटाने के तरीके का विरोध किया था।