सभी मुख्यमंत्रीयो के संग राहुल करेंगे बैठक , हो सकता है बड़ा फैसला

कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस शासित 5 राज्यो के मुख्यमंत्री को आज राहुल गांधी ने मिलने के लिए बुलाया है। लोकसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन और करारी हार के बाद सभी मुख्यमंत्री से राहुल गांधी की पहली मुलाकात है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ये सभी मुख्यमंत्री राहुल गांधी से अपील करेंगे कि वह अपने इस्तीफे की पेशकश को वापस ले लें और अपने ढंग से पार्टी में फेरबदल कर पार्टी को पुनः मजबूती प्रदान करें। राहुल गांधी अपने इस्तीफे के फैसले पर भले ही अड़े हो मगर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता अलग-अलग ढंग से उन्हें मानने की प्रयास कर रहे हैं। इस कड़ी में आज ये सभी मुख्यमंत्री भी राहुल को मनाने का प्रयास करेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा था जिस पर राहुल ने आज सभी को बुलाया है।

कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में जिस तरह से करारी हार का सामना करना पड़ा था उसके बाद से ही पार्टी के भीतर लगातार इस्तीफों का सिलसिला जारी है।

लगातर इस्तीफे की झड़ी लगी हुई है और सब इस्तीफा में एक समानता ये है कि सभी राहुल को मनाने के लिए इस्तीफा दे रहे हैं और सब का मानना है कि राहुल गांधी नई टीम बनाए जिसके लिए भी सभी बड़े नेता इस्तीफा दें।
राहुल गांधी के इस्तीफ़ा और उसके बाद कि हालात देख कांग्रेस में इस वक्त एक अजीब सी स्थिति बनी हुई है। छोटे नेताओं की ओर से तो इस्तीफे की पेशकश हो रही हैं, लेकिन बड़े नेता अपने पद से चिपके हुए हैं। जबकि राहुल गांधी के खुद के इस्तीफे की स्थिति पर भी पार्टी कुछ भी साफ नहीं कर पा रही है। एक महीना से ज्यादा गुजर चुका है, लेकिन इस्तीफे की पेशकश के बाद भी राहुल का कोई उत्तराधिकारी कांग्रेस तय नहीं कर पाई है। क्योंकि, कांग्रेस में कागज पर कोई भी बड़ा औपचारिक फैसला वर्किंग कमिटी ही लेती है, जिसके सदस्यों से भी अब इस्तीफे की मांग उठने लगी है

आज मुख्यमंत्रीयो से राहुल की मुलाकात के बाद हो सकता है कुछ साफ हो और पार्टी कुछ बड़ा फैसला ले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here