49 वर्ष में भी यंग दिखने वाले राहुल गांधी के फिटनेस का ये है कारण

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज 49 वर्ष के हो गए। उन्होंने अपना 49वां जन्मदिन नही मनाया क्योंकि बिहार में चमकी बुखार140 बच्चो की मौत हो चुकी है। राहुल जन्मदिन पर पार्टी कार्यालय में नेताओ और कार्यकर्ताओं से जरूर मुलाकात किए। भारतीय राजनीति में राहुल गांधी का नाम उन चुनिंदा नेताओ में लिया जाता है जो साफ-सुथरी छवि के साथ साथ सच्चाई की बात करते है। राजनीति के दांव-पेंच में माहिर राहुल गांधी मार्शल आर्ट में भी काफी एक्सपर्ट हैं। राहुल को अपनी फिटनेस का हमेशा ख्याल रखते हैं इसलिए कई बार उनके फिटनेस और उम्र को लेकर चर्चा बना रहता है। फिटनेस के लिए सजग राहुल से जुड़ी कई और भी ऐसी बातें हैं जिनके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं।

आइये हम कुछ बात बताते हैं।

राहुल गांधी मानसिक तंदुरुस्ती के लिए नियमित रूप से मेडिटेशन सेंटर जाते हैं ये बात कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी एक बार खुद बताया था।

सुरजेवाला के मुताबिक राहुल हर दूसरे दिन करीब 12 किलोमीटर चलते हैं और जब उन्हें दिन में समय नही मिलता तो कई बार तो राहुल मिडनाइट में भी रनिंग के लिए निकल पड़ते हैं।

अपने सेहत से कोई भी लापरवाही नही करने वाले राहुल जंक फूड से हमेशा दूर ही रहते हैं और फ्रेश वेजिटेबल्स, फ्रूट्स खाना ज्यादा पसन्द करते हैं।

राहुल गांधी योग और जिम दोनो नियमित रूल से करते हैं और इसके लिए वो काफी सजग भी हैं। योग गुरू बाबा रामदेव खुद बताया था कि राहुल गांधी नियमित रूप से योगा करते हैं. राहुल गांधी के अलावा उनकी मां सोनिया गांधी का भी योग से काफी लगाव है।

राहुल गांधी फिटनेस के लिए हर वो आवश्यक काम करते हैं जिससे वो खुद को स्वस्थ , तन्दरुस्त रख सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here