काम पर लौट राहुल , कार्यकर्ताओं में बढ़ी उम्मीद

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद इस्तीफा के लिए अड़े हुए राहुल गांधी उन राज्यों के पार्टी नेताओं से चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए मिलेंगे, जहां आगामी महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल गांधी के महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली के पार्टी नेताओं से मिलने की संभावना है.

इस्तीफे की पेशकश के बाद से ही राहुल गांधी ने पार्टी के नेताओ से मुलाकात करने बन्द कर दिया था पर वो पुनः मुलाकात करना शुरू कर दिया है। पार्टी नेताओं का लगातार कोशिश है कि वो राहुल को मनाए पर राहुल पुनः अध्यक्ष पद संभालने के लिए तैयार नही हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्य के पार्टी नेताओं से को मुलाकात की थी और अब वह महाराष्ट्र के नेताओं से मिलेंगे. राहुल महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रभारी महासचिव मल्लिकार्जुन खड़गे था राज्य के सह प्रभारी सचिवों तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मुलाकात करेंगे और राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों के बारे में चर्चा करेंगे.

इसके बाद राहुल राहुल हरियाणा के कांग्रेस के प्रभारी महासचिव गुलाम नबी आजाद और राज्य के पार्टी नेताओं से मिलेंगे और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नेताओं के साथ भी मिलेंगे. इस दौरान चुनाव के लिए उनकी तैयारियों और पार्टी की रणनीति तैयार करने पर चर्चा होगी.

राहुल के द्वारा पुनः नेताओ से मुलाकात करना और मीटिंग में शामिल होने से कांग्रेस के नेताओ और कार्यकर्ताओं में उम्मीद जगी है कि राहुल पुनः अध्यक्ष पद पर बने रह सकते हैं।

बताया जा रहा कि कर्नाटक और उत्तर प्रदेश की राज्य इकाइयों को भी भंग राहुल को मनाने के लिए किया गया है और जल्द ही कई और राज्य इकाइयों को भंग किया जा सकता है।

आने वाले दिनों में कई राज्यो में विधानसभा चुनाव होना है जिसको लेकर पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल गांधी अध्यक्ष बने रहें इसको लेकर पार्टी के युवा कार्यकर्ता एक अभियान भी चला रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here