राहुल अपने फैसले पर अडिग, कौन होगा अगला अध्यक्ष

एक बार फिर कांग्रेस की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है. आज संसदीय दल की बैठक में फिर से राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने पर अड़ गए है. इससे पहले कल राहुल गांधी के धीरे-धीरे काम पर लौटने के संकेत मिले थे. मंगलवार को ऐसी खबरें आ रही थी कि राहुल गांधी हरियाणा-झारखंड-महाराष्ट्र राज्यों की समीक्षा बैठक लेंगे. 27 जून को हरियाणा के नेताओं के साथ समीक्षा बैठक तथा 28 जून को महाराष्ट्र-झारखंड-दिल्ली की चुनावी तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की चर्चा चल रही थी, लेकिन आज फिर राहुल ने कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा वापस नहीं लेने का दो टूक ‘स्टैंड’ लिया है. ऐसे में अब एक बार फिर कांग्रेस के सामने नया अध्यक्ष चुनने की बड़ी चुनौती सामने आ गई है.

लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े हैं. इससे पहले वह कांग्रेस की बैठकों में इस्तीफा देने की पेशकश कर चुके हैं. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी के पद छोड़ने की बात को कार्यसमिति ने सिरे से खारिज कर दिया था. इस बैठक में कांग्रेस नेताओं ने राहुल से कहा था कि आपका विकल्प नहीं है. 


कार्यसमिति के सदस्यों ने राहुल से कहा कि ऐसे कठिन दौर में पार्टी को आपके मार्गदर्शन की जरूरत है, ऐसे में वह पार्टी अध्यक्ष के पद पर बने रहें. इस बैठक में राहुल ने कहा कि उनकी जगह प्रियंका गांधी का नाम भी प्रस्तावित न किया जाए, लेकिन कार्यसमिति ने राहुल की बात नहीं मानी. 

बता दें कि यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में बुधवार को कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित पार्टी के 51 सांसद मौजूद रहे. बैठक में सभी सांसदों में राहुल गांधी को इस्तीफा वापस लेने को लेकर मनाया लेकिन वह अपने फैसले पर अड़िग रहे. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here