राहुल गांधी ने अमित शाह के बयान पर शायराना अंदाज में किया तंज

भारतीय सीमा पर हो रहे विवाद को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर शायराना अंदाज में तंज करते हुए कहा कि हकीकत सबको मालूम है।

सीमा सुरक्षा को लेकर दिये गये अमित शाह के बयान पर राहुल गांधी ने लिखा है कि सबको मालूम है सीमा की हकीकत, लेकिन दिल बहलाने को ‘शाह-यद’ ये ख्याल अच्छा है.

राहुल गांधी ने शायराना टिप्पणी अमित शाह के उस बयान पर किया जो उन्होंने बिहार के जनता को सम्बोधित करते हुए अपने वर्चुअल रैली में कहा था।

अमित शाह ने कहा था कि अमेरिका और इजरायल के बाद अगर कोई देश अपनी सीमाओं की सुरक्षा करने में सक्षम है तो वो भारत है और यह पूरी दुनिया यह मान रही है.

अमित शाह के इसी बयान को ट्विटर पर शेयर करते हुये राहुल गांधी ने शायरी लिखी. उन्होंने लिखा, ”सब को मालूम है ‘सीमा’ की हक़ीक़त लेकिन, दिल के ख़ुश रखने को, ‘शाह-यद’ ये ख़्याल अच्छा है.”

राहुल गांधी ने अमित शाह पर टिप्पणी के लिये गालिब की शायरी को मॉडिफाई करते हुये इस्तेमाल किया है.

गौरतलब है कि इस वक्त भारत और चीन के बीच सीमा विवाद चल रहा है. हालात यहां तक आ पहुंचे कि चीनी सैनिकों ने बॉर्डर पर मोर्चा संभाल लिया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुद ये बताया कि चीनी सैनिक अच्छी खासी संख्या में सीमा पर आ गये हैं. जबकि दूसरी तरफ ये खबरें भी आती रहीं कि चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुस आये हैं. राहुल गांधी ने पिछले दिनों केंद्र सरकार से इस पर जवाब भी मांगा था. उससे पहले राहुल गांधी चीन के मसले पर सरकार की चुप्पी को लेकर भी सवाल उठा चुके हैं।

जबकि पाकिस्तान से सीमा पर सीजफायर की उल्लंघन का मामला भी सामने आते रहता है और कमजोर देश कहे जाने वाला नेपाल ने अपने मानचित्र में भारत के हिस्सों को अपना बता दिया है। ऐसे में देश के सीमा पर हो रहे विवाद को लेकर राहुल गांधी ने ये टिप्पणी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here