कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहे भारत में अब तीसरी लहर का अंदेशा भी है। एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि तीसरी लहर में बच्चों पर बड़ी मात्रा में असर हो सकता है. ऐसे में अब इस विषय को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल किया और केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लिखा कि आने वाले वक्त में बच्चों को कोरोना से सुरक्षा चाहिए होगी. बच्चों के इलाज की सुविधाएं, वैक्सीन के प्रोटोकॉल अभी से ही तय हो जाने चाहिए. राहुल गांधी ने केंद्र पर हमला करते हुए लिखा कि भारत के भविष्य के लिए वर्तमान के मोदी सिस्टम को नींद से जागने की ज़रूरत है.
आपको बता दें कि तीसरी लहर में बच्चों पर असर की आशंका के बीच ही कई राज्यों ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को भी बच्चों पर ट्रायल की इजाजत मिल गई है, उम्मीद जताई जा रही है कि साल के आखिरी तक बच्चों के लिए वैक्सीन आ सकेगी.
गौरतलब है कि राहुल गांधी और कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है और कोरोना संकट को लेकर नीतियों पर सवाल उठा रही है।