राहुल गांधी ने बढ़ती बेरोजगारी को लेकर इस ग्राफिक्स के साथ मोदी सरकार पर साधा निशाना

देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर केंद्र के मोदी सरकार लगातार आलोचना झेल रही है। भले ही मोदी सरकार अलग-अलग तथ्यों के साथ यह नकारने की कोशिश करते रहे कि भारत में बेरोजगारी नहीं है मगर जिस तरह से भारत में बेरोजगारी बढ़ रहा है उससे लगातार आमजन खासतौर पर युवा वर्ग परेशान हैं। विपक्षी दल इसको लेकर सरकार पर लगातार हमलावर हैं। ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सरकार पर हमला बोला है

राहुल गांधी ने भी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बेरोजगारी को लेकर जमकर निशाना साधा। वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर बताया कि मोदी सरकार के काल में हर महीने बेरोजगारी दर बढ़ रही है।

राहुल गांधी द्वारा किए गए ट्वीट के ग्राफिक्स के अनुसार सितंबर के महीने में जो बेरोजगारी दर 7.16 फीसदी थी, अक्टूबर में बढ़कर 8.5 फीसदी हो गई है. राहुल गांधी ने लिखा, ‘प्रत्येक गुजरते महीने के साथ मोदी मीनार लुभावनी गति से ऊपर की ओर बढ़ रहा है, यह स्मारक अक्षमता को समर्पित है

राहुल गांधी से पहले कांग्रेस की महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने भी अपने ट्वीट के जरिये केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया। प्रियंका गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने बेरोजगारी के मसले पर ट्वीट किया और लिखा कि सिर्फ विदेश में चंगा-सी बोलने से कुछ नहीं होता है. चंगा सी बोलने वाले एकदम चुप क्यों? प्रियंका ने इंफोसिस में हो रही छंटनी की खबर को आधार बनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘विदेश में जाकर सब चंगा सी कहने से सब ठीक तो नहीं हो जाएगा. कहीं से भी रोजगार बढ़ने, नए रोजगार पैदा होने की खबर नहीं आ रही. नामी गिरामी कम्पनियों ने लोगों को निकालना शुरू कर दिया है. चंगा सी बोलने वाले हैं एकदम चुप सी. क्यों?’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पिछले अमेरिका दौरे में डोनाल्ड ट्रंप के साथ ह्यूस्टन में एक सभा को संबोधित किया था, तब पीएम मोदी ने वहां कहा था कि भारत में सब चंगा सी!

बढ़ती बेरोजगारी के कारण युवा वर्ग भी काफी परेशान हैं मगर इस दिशा में किसी भी तरह का कोई कदम उठाते हुए नजर नही आ रही है जिससे युवा वर्ग में भी गुस्सा बढ़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here