BJP सरकार में संस्थागत संरचनाओं के टूटने से लोग कानून हाथ में ले रहे हैं : राहुल गांधी

देश मे भीड़ द्वारा हमला और मॉब लॉन्चिंग जैसी घटनाओं के बढ़ने के कारण देश मे बढ़ रहे समस्याओ और लगातार बढ़ रहे देश मे आपराधिक घटनाओं को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल ने मोदी सरकार पर हमला बोला है।

राहुल गांधी केरल में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। इस कार्यक्रम के दौरान राहुल ने कहा कि बीजेपी सरकार के इस कार्यकाल के दौरान ​​हमारी संस्थागत संरचनाओं के टूटने की वजह से ही लोग अब कानून को अपने हाथ में ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि इस देश को चलाने वाला आदमी ही अब हिंसा की ताकत पर सत्ता चलाने में विश्वास करता है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोग समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं।

राहुल ने कहा कि यही नहीं इस सरकार के दौरान आदिवासियों के खिलाफ अपराध के ग्राफ में भी इजाफा हुआ है।

अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे राहुल ने इसके अलावा आर्म्ड फॉर्सेज फ्लैग डे पर सैनिकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने आर्म्ड फॉर्सेज फ्लैग डे केरला में छात्रों के साथ मनाई। राहुल इन दिनों वायनाड में अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here