कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन से पहले मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री को देश को बताना चाहिए कि किस तारीख तक चीनी सैनिकों को भारतीय सीमा से बाहर निकाला जाएगा.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी, आप अपने छह बजे के संबोधन में कृपया देश को बताइए कि किस तारीख तक आप चीनियों को भारतीय सीमा से बाहर निकाल फेंकेगे. आपका धन्यवाद.’’
प्रिय PM,
6 बजे के अपने संदेश में कृपया राष्ट्र को वो तारीख़ बतायें जब आप चीन को भारत भूमि से बाहर निकाल फेंकेंगे।
धन्यवाद।
बता दें कि मंगलवार शाम छह बजे को प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया. जहां उन्होंने कोरोना महामारी के बारे में बातें कीं