![](http://politicalwire.in/wp-content/uploads/2020/02/received_136493804138119-1024x592.jpeg)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 160 मिनट के लंबे भाषण के जरिए देश के सामने बजट पेश किया लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गांधी ने इसे खोखला करार दिया है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, वित्त मंत्री का बजट भाषण इतना लंबा था, वो इसे समझने में असमर्थ रहे।
केंद्रीय बजट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि निर्मला सीतारमण ने करीब ढाई घंटे तक संसद में बोला बावजूद इसके बजट में कुछ भी खास नहीं है। उन्होंने कहा कि देश के सामने सबसे बड़ी परेशानी बेरोजगारी दूर करने और खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने है, लेकिन बजट में इसे लेकर सरकार की ओर से कोई खास कदम नहीं उठाया गया।
वहीं कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने देश में राजकोषीय घाटे पर चिंता जाहिर की उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि वित्त मंत्री ने स्वीकार किया कि राजकोषीय घाटा 3.8% है. उनको देश को यह भी बताना चाहिए था कि अगर आप यूनियन और स्टेट का घाटा जोड़े तो यह 8% से ज्यादा है जो देश के लिए चिंता की स्थिति है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकारी कंपनियों में विनिवेश को लेकर हैरानी जताई है,उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा, ”मैं सार्वजनिक संस्थानों की धरोहर और विरासत को निशाना बनाए जाने की केंद्र सरकार की योजनाओं को देखकर हैरान हूं. यह सुरक्षा की भावना का अंत है. क्या यह एक युग का अंत है?