राहुल गांधी ने कहा- ‘चौकीदार’ न केवल चोर है बल्कि कायर भी है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने असम के हैलाकांडी में मंगलवार को कहा कि ‘चौकीदार’ न केवल ‘चोर’ है बल्कि ‘कायर’ भी है। गांधी ने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि वह विपक्षी दल के प्रमुख के साथ सीधी चर्चा से बचते हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और उनकी योजनाओं से पिछले पांच सालों में केवल अनिल अंबानी, मेहुल चोकसी और नीरव मोदी जैसे धनी व्यवसायी ही लाभान्वित हुए हैं। आम जनता को उनकी योजनाओं से कोई लाभ नहीं पहुंचा है। 

राहुल गांधी ने यहां एक रैली में कहा, ‘चौकीदार न केवल चोर है बल्कि कायर भी है। मैंने चौकीदार से कहा कि भ्रष्टाचार पर वह मुझसे बहस करें। उनमें शक्ति नहीं है और वह भाग गए।’ 

भारी बारिश के कारण सिल्चर से हेलिकॉप्टर के बजाए सड़क मार्ग से रैली स्थल पर दो घंटे विलंब से पहुंचे गांधी ने कहा कि मीडिया में खबरें आईं कि मोदी ने गरीब लोगों के बजाए अनिल अंबानी, मेहुल चोकसी और नीरव मोदी जैसे अमीर लोगों को धन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here