राहुल गांधी ने कहा अब धीरे-धीरे कारोबार करने की अनुमति मिलनी चाहिए

देश में जारी कोरोना संकट के कारण लागू लॉक डाउन से हो रहे परेशानी को लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि लॉक डाउन पर सब कुछ बंद कर देने से कई दूसरी परेशानियां खड़ी हो रही है।

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि पूरे देश में लॉकडाउन लाखों किसानों, मजदूरों, फेरी करने वालों और व्यापारियों के लिए मालिकों के लिए बहुत दुख लेकर आया है। लॉकडाउन कर सबकुछ बंद कर देने से कई दूसरी परेशानियां खड़ी हो रही हैं। ऐसे में जरूरी है कि बड़े पैमाने पर कोरोना टेस्ट किए जाएं। बड़े स्तर पर टेस्टिंग कर कोरोना हॉटस्पॉट को अलग किया जाए। जिन एरिया में कोरोना के मामले नहीं हैं, वहां पर जितना मुमकिन को कामधंदे और बिजनेस की इजाजत दी जाए।

राहुल ने ट्वीट कर मजदूरों का मुद्दा उठाया है। साथ ही टेस्टिंग बढ़ाने की भी मांग की है।

राहुल गांधी पहले भी कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाने की मांग कर चुके हैं। राहुल बीते कुछ दिनों में आईसोलेशन वार्ड, हॉस्पिटल में बेस, टेस्टिंग लैब्स, क्वारनटाइन सुविधाओं आदि की संख्या कई गुना बढ़ाए जाने की मांग कर चुके हैं। वहीं लॉकडाउन के बाद से ही मजदूरों और किसानों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा है। इसको लेकर भी राहुल सवाल उठा रहे हैं।

भारत और दुनियाभर के ज्यादातर देशों में में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। भारत मे अब तक 10,750 से अधिक लोग कोरोना वायरस से ग्रसित हो चुके हैं , जिनमे से 360 से अधिक लोगो की मृत्यु हो गई है जबकि 1225 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here