पेगासस जासूसी, किसान आंदोलन और देश ने बढ़ती महंगाई को लेकर संसद में जारी गतिरोध के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद नहीं चलने देने के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने कहा कि सदन में किसान, महंगाई और पेगासस की बात होनी चाहिए और समय बर्बाद नही किया जाना चाहिए।
कांग्रेस नेता ने कहा कि संसद लोकतंत्र की बुनियाद है और इसमें समय बर्बाद किए बिना जनहित के मुद्दों पर चर्चा करने का सरकार को अवसर देना चाहिए।
राहुल ने ट्वीट किया ‘हमारे लोकतंत्र की बुनियाद है कि सांसद जनता की आवाज़ बनकर राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा करें। मोदी सरकार विपक्ष को ये काम नहीं करने दे रही। संसद का और समय व्यर्थ मत करो- करने दो महंगाई, किसान और पेगासस की बात।’
गौरतलब है कि पेगासस जासूसी कांड समेत कई मामलों पर संसद में विपक्ष का हंगामा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस वजह से लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही ठीक तरह से नहीं चल पा रही है। विपक्ष पेगासस मामले में चर्चा की मांग पर अड़ा है भाजपा इस मामले को मनगढ़ंत बता रही है।