राहुल गांधी ने कहा झारखंड की नई सरकार नये युग की शुरूआत करेगी

झारखंड मुक्ति मोर्चा , कांग्रेस और राजद गठबंधन कि सरकार के शपथ ग्रहण में शामिल होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भरोसा जताया कि झारखंड में नयी गठबंधन सरकार सभी के लिए काम करेगी और शांति तथा समृद्धि के नये युग की शुरूआत करेगी।

गांधी ने रांची में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया। झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन ने विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत हासिल किया है।

इस समारोह के बाद राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ”मैंने आज रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेनजी और राज्य सरकार में कांग्रेस के मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया। मुझे विश्वास है कि झारखंड में नयी सरकार सभी नागरिकों के भले के लिए काम करेगी तथा राज्य में शांति एवं समृद्धि के नये युग की शुरूआत करेगी।”

कांग्रेस नेता ने शपथ ग्रहण समारोह की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं जिनमें उन्हें सीताराम येचुरी, डी राजा, शरद यादव तथा तेजस्वी यादव जैसे नेताओं के साथ देखा जा सकता है। समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद थे।

इस विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने बीजेपी को शिकस्त दी है। 81 विधानसभा सीट वाली प्रदेश में अब झामुमो के 30 , कांग्रेस के 16 , राजद 1 , झाविमो के 3 , बीजेपी के बीजेपी 25 , आजसू 2 , निर्दलीय 2 , वामपंथी 1 और NCP 1 सीट हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here