बीजेपी नेता प्रज्ञा सिंह को आतंकी बताए जाने को लेकर राहुल गांधी ने कहा “मैं अपने बयान पर कायम हूँ”

बीजेपी सांसद और मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में आरोपी रही प्रज्ञा सिंह ने जब से नाथूराम गोडसे को संसद में देशभक्त बताया है तब से यह मामला काफी गरमाया हुआ है कांग्रेस और तमाम विपक्षी दल लगातार को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रज्ञा सिंह पर करारा वार करते हुए अपने ट्वीट के जरिए उन्हें आतंकवादी बता दिया जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता नाराज हो गए हैं मामला को बढ़ता देख प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने माफी मांग ली है।

नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले अपने बयान पर बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को लोकसभा में माफी मांग ली है। इसके साथ ही उन्होंने खुद को आतंकवादी कहे जाने वाले बयान को लेकर राहुल गांधी का बिना नाम लिए उनपर हमला बोला है। प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि कोर्ट ने उन्हें दोषी नहीं माना है और ऐसे में उनके लिए आतंवादी शब्द का इस्तेमाल करना भी गैरकानूनी है। प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान पर राहुल गांधी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि मैं अपने ट्वीट पर कायम हूँ।

दरअसल, नाथूराम गोडसे को लेकर दिए बयान के बाद से ही प्रज्ञा ठाकुर की काफी आलोचना हो रही थी और कांग्रेस ने माफी मांगने की भी मांग की।

प्रज्ञा ठाकुर ने देश से माफी मांगते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया था। इसके अलावा उन्होंने विपक्ष द्वारा खुद को आतंकवादी कहे जाने वाले बयान को भी कानून के खिलाफ बताया। प्रज्ञा की इस टिप्पणी से सदन में मौदूज अन्य बीजेपी सांसदों ने समर्थन जताते हुए कांग्रेस से माफी मांगने को कहा।

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर को ‘आतंकवादी’ कहने के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने की मांग की।

मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे जाने पर कि क्या वह आज भी प्रज्ञा ठाकुर को आतंकवादी बताने वाली अपनी टिप्पणी पर कायम है? तो उन्होंने कहा कि, प्रज्ञा ने वही कहा है जिसमें वह विश्वास रखती हैं, मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूं। मैंने जो अपने ट्वीट में लिखा उसपर मैं आज भी कायम हूं। निशिकांत दुबे के बयान पर उन्होंने कहा कि बीजेपी को जो करना हो करे मैंने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है।

दरसल राहुल गांधी ने प्रज्ञा सिंह द्वारा बापू के हत्यारे गोडसे को देशभक्त बताए जाने के बाद अपने ट्वीट में लिखा था ” आतंकवादी प्रज्ञा ने आतंकवादी गोडसे को देशभक्त बताया है। भारतीय संसद के इतिहास में बेहद दुखद दिन है”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here